बीसलपुर। जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा कराने के मामले में कोर्ट के आदेश पर छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव जसोली निवासी इंद्रावती ने बताया कि वह ग्राम भूमि प्रबंधक समिति की सदस्य है। गांव के ही जयप्रकाश, एकता देवी, खुशीराम, चंद्रकली ने ग्राम पंचायत का गाटा संख्या 1129 वाला भूखंड कूटरचित अभिलेखों के आधार पर 14.76 लाख में गांव की ही चंद्रकली पत्नी खुशीराम के नाम 15 जुलाई 2020 को अवैध रूप से बैनामा करा दिया। आरोपियों ने उक्त भूखंड को अपना बताया था। इस मामले में गांव के ही मनसुख और मुबारक शाह ने गलत ढंग से गवाही दी। इंद्रावती ने इस मामले की शिकायत राजस्व प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कोतवाल प्रवीण यादव ने बताया कि अब कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी, जालसाजी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। रिपोर्ट में गांव के ही जयप्रकाश, उनकी पत्नी एकता देवी, चंद्रकली, खुशीराम, मनसुखराम और मुबारक शाह को नामजद किया गया है। आरोपी जयप्रकाश पंचायत विभाग में सफाई कर्मचारी है। वह नगर के मोहल्ला दुबे का हाल निवासी है।