पीलीभीत। गांव रूपपुर कमालू निवासी लालता प्रसाद की पत्नी ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ पति की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। तीन दिन से लापता लालता प्रसाद का शव रविवार सुबह गांव के बाहर नाले के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। शव मिलने के बाद बीमारी से मौत की चर्चा हो रही थी। देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की बात सामने आने के बाद पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव रूपपुर कमालू निवासी गनेशी देवी ने पुलिस को गई तहरीर देकर बताया कि दो दिसंबर को गांव निवासी पप्पू और हरपाल उसके पति को अपने साथ ले गए थे। शाम तक पति घर वापस नहीं आए, तो हरपाल के घर जानकारी करने गए। वहां हरपाल की मां ने बताया कि वह लोग मछली पकड़ने गए हैं। पूरी रात बीतने के बाद भी जब पति नहीं लौटे, तो सुबह पप्पू के घर जानकारी करने गए, वहां भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। पति की साइकिल हरपाल के घर खड़ी थी। उसे आशंका है कि उसके पति की हत्या दोनों लोगों ने की है। पुलिस ने पप्पू और हरपाल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। इधर सुनगढ़ी इंस्पेक्टर कमल सिंह ने बताया कि लालता प्रसाद की पानी में डूबने से मौत होने की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।