पूरनपुर। दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराने से क्षुब्ध गांव टांडा छत्रपति निवासी विवाहिता के पति, देवर, चचिया ससुर ने रास्ते में घेरकर रिंकी देवी और उसकी बहनों की पिटाई कर दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव टांडा छत्रपति निवासी रिंकी देवी ने बताया कि तीन लाख रुपये और बाइक की मांग पूरी न होने पर उसे आठ महीने पहले मारपीट कर घर से निकाल दिया गया था। उसने पूरनपुर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई, इस पर ससुराली उससे नाराज हो गए। नौ जून को अपनी बहन जशेमती के साथ दवाई लेकर घर लौट रही थी। रास्ते में ससुरालियों ने घेरकर उसकी पिटाई की। बहन के बचाने पर उसे भी पीटा गया। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि रिंकी देवी की ओर से उसके पति प्रवीन कुमार, देवर प्रदीप कुमार, चचिया ससुर राजपाल पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। संवाद