पीलीभीत। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी तक महिला चिकित्सकों की कमी है। इससे गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 29 नवंबर को अमर उजाला ने जिले की सीएचसी पर महिला स्टाफ की स्थिति और गर्भवती महिलाओं को होने वाली परेशानी को उकेरते हुए खबर प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद अफसर गंभीर हुए हैं। अब स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी पर स्त्री रोग विशेषज्ञों के रिक्त पदों को संविदा से भरने की कवायद शुरू की है।
जिला संयुक्त चिकित्सालय के अलावा पूरनपुर, बीसलपुर, बरखेड़ा, जहानाबाद, बिलसंडा, अमरिया, न्यूरिया सीएचसी है। बरखेड़ा सीएचसी को छोड़कर अन्य सभी सीएचसी पर स्त्री और बाल रोग विशेषज्ञ के पद रिक्त हैं। इससे महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्टाफ नर्स के सहारे ही गर्भवती महिलाओं के प्रसव हाते हैं। कई बार केस बिगड़ने से जच्चा और बच्चा की जिंदगी भी खतरे में पड़ चुकी है। ऐसे में अब स्टाफ की समस्या को दूर करने के प्रयास शुरू किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संविदा पर स्त्री रोग, बाल रोग के अलावा एनेस्थेटिक और रेडियोलाजिस्ट चिकित्सकों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू की गई है। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से 15 पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके तहत पूरनपुर और बीसलपुर सीएचसी पर महिला चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। शैक्षिक योग्यता और अनुभव वाले आवेदनकर्ताओं का ही जल्द ही साक्षात्कार लेकर नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।
000
पूरनपुर, बीसलपुर समेत चार सीएचसी में स्त्री और बाल रोग विशेषज्ञों की होगी तैनाती
देहात क्षेत्र के अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की सुविधा में विस्तार के लिए स्त्री रोग, बाल रोग विशेषज्ञों के अलावा एनेस्थेटिक की तैनाती की जाएगी। संविदा से निकाले गए पदों में पूरनपुर, बरखेड़ा और अमरिया सीएचसी में एनेस्थेटिक चिकित्सक के साथ पूरनपुर, बीसलपुर, बरखेड़ा और अमरिया में स्त्री रोग विशेषज्ञों की तैनाती की जाएगी। जिला महिला अस्पताल में भी स्त्री रोग, बाल रोग विशेषज्ञ के अलावा रेडियोलाजिस्ट और एनेस्थेेटिक चिकित्सक की तैनाती की जाएगी।
000
अर्बन पीएचसी में भी बढ़ाया जाएगा स्टाफ
शहर के जोशी टोला स्थित अर्बन पीएचसी, पुराना अस्पताल, न्यू अर्बन के अलावा पूरनपुर अर्बन पीएचसी में फुल टाइम मेडिकल ऑफिसर की तैनाती भी की जाएगी। जिला अस्पताल में एमबीबीएस चिकित्सक की कमी को दूर किया जाएगा। ब्लड बैंक की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए मेडिकल ऑफिसर की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा जिला अस्पताल के बुखार क्लीनिक पर जनरल फिजिशियन तैनात किया जाएगा। पूरनपुर सीएचसी के एमसीडी क्लीनिक पर मेडिकल आफिसर की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही जिला अस्पताल में कंसलटेंट मेडिसिन के दो पदों पर भी तैनाती की जाएगी।