पीलीभीत। राम मंदिर निर्माण के बाद शासन ने छह दिसंबर को लेकर प्रदेश भर में हाई अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को जनपद में भी हाई अलर्ट रहेगा। धार्मिक स्थलों पर पुलिस तैनात रहेगी। खुराफातियों पर भी निगाह रहेगी। अगर कोई खुराफात करता मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
छह दिसंबर को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। शासन ने प्रदेश के सभी डीएम और एसपी को अपने अपने जनपदों में अलर्ट घोषित करने के निर्देश दिए है। विशेषकर खुराफातियों पर कड़ी नजर रखने और खुराफात करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। एसपी दिनेश कुमार पी ने सोमवार रात से ही जनपद में अलर्ट जाने करने के निर्देश सभी सीओ और थानेदारों को दिए हैं। धार्मिक स्थलों के अलावा मिश्रित आबादी में भी पुलिस को तैनात किया जाएगा। कुछ स्थानों पर पीएसी को भी लगाया जाएगा। पुलिस के अलावा खुफिया विभाग भी अलर्ट रहकर निगरानी करेगा।
000
सभी सीओ और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए गए है। अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।
-दिनेश कुमार पी, एसपी