न्यूज डेस्क, अमर उजाला नेटवर्क, शामली
Published by: Dimple Sirohi
Updated Sun, 28 Nov 2021 12:39 PM IST
शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने की जानकारी लगते ही परीक्षा रद्द कर दी गई। परीक्षा रदद् होने की सूचना मिलते ही परीक्षा केंद्रों पर खलबली मच गई। परीक्षार्थी समझ पाते ही आखिर हुआ क्या है, इससे पहले ही उनसे परीक्षा पत्र व कॉपी वापस ले लिए गए। मायूस होकर अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों से लौट गए। वहीं एसटीएफ की टीम ने शामली से तीन आरोपियों को दबोच लिया। इन्होंने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं।
जानकारी के अनुसार टीईटी की परीक्षा शुरू होने से पहले ही शामली जिले में पेपर लीक हो गया। परीक्षार्थी के हाथ में पेपर देखकर एसटीएफ भी हैरान रह गई। पेपर लीक करने वाले तीन आरोपी एसटीएफ मेरठ ने शामली से दबोच लिए।
शामली से तीन दबोचे
एसटीएफ मेरठ सीओ बृजेश सिंह ने बताया कि उनकी टीम मेरठ जोन के सभी जिलों में लगी हुई थी। शामली जिले में एक मकान में अभ्यार्थियों को लीक हुए पेपर की कॉपी दी जा रही थी। इसी दौरान एसटीएफ ने छापा मार दिया। शामली के रहने वाले तीन लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। पेपर मथुरा से लीक होना बताया जा रहा है, हालांकि अभी तीनों लोगों से एसटीएफ पूछताछ करने में लगी हुई है।
मनीष उर्फ मोनू पुत्र देवेंद्र मालिक कोतवाली शामली, रवि पुत्र विनोद निवासी कांधला व धर्मेन्द्र पुत्र कुंवर पाल निवासी कोतवाली शामली को आज सुबह पेपर के साथ शामली से गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों ही लोग अभ्यर्थियों को पेपर देने जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: UPTET Paper Leaked: एक महीने बाद दोबारा होगी परीक्षा, अभ्यर्थियों को आज रोडवेज में नहीं देना होगा किराया
50 हजार में मथुरा से खरीदा था पेपर
शामली कोतवाली मे तीनों युवकों ने पूछताछ में बताया, उन्होंने टीईटी का पेपर मथुरा में गौरव पुत्र प्रमोद निवासी गांव हजियापुर थाना टप्पल जिला अलीगढ़ व दो अन्य युवको से 50 हजार रुपये में खरीदा था। इनका एक साथी अजय उर्फ बबलू गांव नाला थाना कांधला जिला शामली मौके से फरार हो गया।
ये सामान हुआ बरामद
वहीं तीनों आरोपियों के कब्जे से ओरिजिनल पेपर और 17 हजार रुपये बरामद हुए हैं। एसआईटी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पेपर की फोटो कॉपी के नौ सेट बरामद हुए हैं। इन्होंने शामली जिले के 50 लड़कों से संपर्क किया था और 50 हजार रुपये में पेपर बेचना तय किया था।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक लड़के से 50 हजार रुपये एडवांस लिए थे, जिनमें से 17 हजार रुपये इनसे बरामद हुए हैं। तीनों आरोपी शामली क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव बुटराड़ी बिजलीघर के पास से गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों से अभी पूछताछ चल रही है। एक टीम मथुरा के लिए रवाना हो गई है।
विस्तार
शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने की जानकारी लगते ही परीक्षा रद्द कर दी गई। परीक्षा रदद् होने की सूचना मिलते ही परीक्षा केंद्रों पर खलबली मच गई। परीक्षार्थी समझ पाते ही आखिर हुआ क्या है, इससे पहले ही उनसे परीक्षा पत्र व कॉपी वापस ले लिए गए। मायूस होकर अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों से लौट गए। वहीं एसटीएफ की टीम ने शामली से तीन आरोपियों को दबोच लिया। इन्होंने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं।
जानकारी के अनुसार टीईटी की परीक्षा शुरू होने से पहले ही शामली जिले में पेपर लीक हो गया। परीक्षार्थी के हाथ में पेपर देखकर एसटीएफ भी हैरान रह गई। पेपर लीक करने वाले तीन आरोपी एसटीएफ मेरठ ने शामली से दबोच लिए।
शामली से तीन दबोचे
एसटीएफ मेरठ सीओ बृजेश सिंह ने बताया कि उनकी टीम मेरठ जोन के सभी जिलों में लगी हुई थी। शामली जिले में एक मकान में अभ्यार्थियों को लीक हुए पेपर की कॉपी दी जा रही थी। इसी दौरान एसटीएफ ने छापा मार दिया। शामली के रहने वाले तीन लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। पेपर मथुरा से लीक होना बताया जा रहा है, हालांकि अभी तीनों लोगों से एसटीएफ पूछताछ करने में लगी हुई है।
मनीष उर्फ मोनू पुत्र देवेंद्र मालिक कोतवाली शामली, रवि पुत्र विनोद निवासी कांधला व धर्मेन्द्र पुत्र कुंवर पाल निवासी कोतवाली शामली को आज सुबह पेपर के साथ शामली से गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों ही लोग अभ्यर्थियों को पेपर देने जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: UPTET Paper Leaked: एक महीने बाद दोबारा होगी परीक्षा, अभ्यर्थियों को आज रोडवेज में नहीं देना होगा किराया