रेउसा (सीतापुर)। स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर घर जा रही दो बसों को एक ट्रक ने टक्कर मार दिया। हादसे के समय दो बसों में 100 बच्चे सवार थे। सभी बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। हालांकि, सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
थाना क्षेत्र के अकसोहा गांव में श्री रघुनाथ एकेडमी स्कूल है। मंगलवार दोपहर स्कूल में छुट्टी के बाद दो बसें बच्चों को लेकर निकलीं। बसें जैसे ही अकसोहा मोड़ से रेउसा-बिसवां मार्ग पर पहुंची तभी धान से लदे एक ट्रक ने बस में टक्कर मार दिया। पीछे आ रही दूसरी बस पहली बस में टकरा गई। दोनों बसों में लगभग 100 बच्चे सवार थे।
बसों में तेज झटका लगने से घबराए बच्चों ने चीखना शुुरू कर दिया। मौके पर भीड़ जुट गई। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। स्कूल प्रबंधन ने मौके पर पहुंच कर सभी बच्चों को सकुशल घर भिजवाया। रेउसा पुलिस घटना से अनभिज्ञता जता रही है। पुलिस के मुताबिक हादसे को लेकर थाने में किसी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं की है।