सीतापुर। निकाय चुनाव के लिए वार्ड आरक्षण सूची को लेकर चल रहा इंतजार शुक्रवार को शासन स्तर से जारी सूची के साथ ही खत्म हो गया। वार्ड आरक्षण की जारी सूची के बाद 11 निकायों के 228 वार्डों की चुनावी तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई। शहर की सरकार चुनने के लिए आधी आबादी के हिस्से में इस बार 81 वार्ड सीटें आई हैं। सूची में नगर पालिका खैराबाद, बिसवां, लहरपुर और नगर पंचायत पैंतेपुर, तंबौर अहमदाबाद में एक भी वार्ड अनूसूचित जाति के लिए आरक्षित नहीं किया गया है।
सर्वाधिक 10 वार्ड नगर पालिका सीतापुर में महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं। वार्ड आरक्षण की जारी सूची में मनमाफिक समीकरण से कईयों के चेहरों पर खुशी तो कई के चेहरों पर चुनावी दौड़ से बाहर हो जाने का गम भी दिखा। वार्ड आरक्षण के बाद साफ हुई चुनावी तस्वीर के बाद शुक्रवार शाम से निकाय क्षेत्र में चुनावी जोर अजमाईश भी तेज हो गई है। जारी सूची पर सात दिनों में दावे व आपत्तियां मांगी हैं। इसके बाद शासन की ओर से इनका निस्तारण कर वार्ड आरक्षण की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। जारी सूची में नगर पालिका खैराबाद, बिसवां, लहरपुर और नगर पंचायत पैंतेपुर, तंबौर अहमदाबाद में एक भी वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नहीं किया गया है।
वार्ड आरक्षण की स्थिति एक नजर में
नगर पालिका सीतापुर
अनारक्षित वार्ड -- शेख सरांय पूर्वी, कजियारा, विजय लक्ष्मीनगर, तामसेनगंज, गदियाना, प्रेमनगर, पंचवटी मूल, तरीनपुर, ऊंचा टीला, नई बस्ती, परेड, दुर्गा पुरवा, बट्सगंज।
महिला वार्ड -- चौधरी टोला, कोट, सिविल लाइन, मिर्दही टोला, कंटूनमेंट, लालकुर्ती।
एससी -- लोनियनपुरवा पूर्वी, लोहारबाग
एससी (महिला) -- इस्माईलपुर
पिछड़ा वर्ग -- हुसैनगंज, लोनियनपुरवा पश्चिमी, फत्तरसरांय, हेमपुरवा, आलमनग।
पिछड़ा वर्ग (महिला) -- सदर बाजार, पंचवटी उत्तरी, शेख सरांय पश्चिमी।
--------------------------------------------------------------------------
नगर पालिका महमूदाबाद
अनारक्षित वार्ड -- इंदौरा, शेरापुर, सुंदौली, नई बाजार उत्तरी, कैथीटोला, महमूदबाद खास, पैगम्बरपुर, बेलदारी टोला, नूरपुर उत्तरी, नई बाजार दक्षिणी
महिला वार्ड -- सरावगी टोला, कुर्रेशी मोहल्ला, संगत किला, नूरपुर दक्षिणी, गुलरामऊ, इमलिया
एससी -- माल सरांय, पुरानी बाजार
एससी (महिला) -- बेहटा छावनी
पिछड़ा वर्ग -- रमुवापुर, ठाकुरपुर, शहजानी, कटरा
पिछड़ा वर्ग (महिला) -- भट्ठा, अमीरगंज।
-----------------------------------------------------------
नगर पालिका मिश्रिख नैमिषारण्य
अनारक्षित वार्ड -- थोक-3, खाकीसरांय-4, उत्तर वार्ड-1, उत्तर वार्ड-2, सीताकुंड-5, थोक-1, थोक-2, खाकीसरांय-3, पूरब वार्ड-3, दक्षिण वार्ड
महिला वार्ड -- थोक-4, खाकीसरांय-2, पश्चिम वार्ड, पूरब वार्ड-1, चंदूपरु
एससी आरक्षित -- रन्नूपुर-2, सीताकुंड-2
एससी (महिला) -- सीताकुंड-1, रन्नूपुर-3।
पिछड़ा वर्ग -- सीताकुंड-4, सीताकुंड-3, रन्नूपुर-1, खाकी सरांय-1
पिछड़ा वर्ग (महिला) -- दौलतपुर, पूरब वार्ड-2
नगर पालिका खैराबाद
अनारक्षित वार्ड -- माखूपुर, कजियारा, किसानी टोला, सुजावलपुर, पोलीपुर, मियां सरांय, बाजदारी टोला, महेंद्री टोला, भूलनुपर, शेख सरांय प्रथम, रौजा दरवाजा, शेख सरांय द्वितीय
महिला वार्ड -- कस्बाती टोला, कुल्हनसरांय, तुर्क पट्टी, चिल्लाय सरांय, जोशी टोला, कमाल सरांय
एससी (महिला) -- गढ़ी दरवाजा
पिछड़ा वर्ग -- ललियापुर, पनवडिय़ा, कटरा, शेखपुरा।
पिछड़ा वर्ग (महिला) -- तुरसांवा, हटौरा।
नगर पालिका बिसवां
अनारक्षित वार्ड -- रायगंज प्रथम, झझ्जर प्रथम दक्षिणी, सेठगंज, शंकरगंज, थाना तहसील प्रथम, रायगंज द्वितीय, कमंगरी टोला, सरावगी टोला, पुराना किला, जोशी टोला, शेख सरांय, पठानी टोला
महिला वार्ड -- अमरनगर, दायरा प्रथम, मंगरहिया बाजार, महाराजगंज, काजी टोला, कैथी टोला।
एससी (महिला)-- झज्जर द्वितीय
पिछड़ा वर्ग -- मुराऊ टोला, थवई टोला, पक्का कटरा, दायरा द्वितीय
पिछड़ा वर्ग (महिला) -- मियागंज, थाना तहसील द्वितीय
नगर पालिका लहरपुर
अनारक्षित वार्ड -- ठठेरी टोला पश्चिमी, बदायूं टोला, छावनी, टांडा सालार, बसैहिया टोला, चिक्की टोला, नई बस्ती, काजी टोला, बागवानी टोला, कटरा, भूलनपुर, बहलोलपुर
महिला वार्ड -- शेख टोला, अंबरसरांय, शाहकुलीपुर पूर्वी, ठठेरी टोला पूर्वी, शाहकुलीपुर पश्चिमी, ताड़तले
एससी (महिला) -- बेहटी
पिछड़ा वर्ग -- चौपड़ी टोला, मीरा टोला, बारादरी, मोहम्मदजमा टोला
पिछड़ा वर्ग (महिला) -- पुरबिया टोला, लोखडिय़ापुर।
नगर पंचायत हरगांव
अनारक्षित वार्ड -- मुरादनगर, हरगांव गंज, गुरुदेव नगर, जलालीपुर, काजी टोला, जोशी टोला
महिला वार्ड -- जहांगीराबाद, पिपरा, शुगर मिल
एससी -- तीर्थ
अनूसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित- दीपपुर।
पिछड़ा वर्ग -- सरांय पित्थू, रामपुर बरौरा
पिछड़ा वर्ग (महिला) -- तरपतपुर।
नगर पंचायत सिधौली
अनारक्षित वार्ड -- बहादुरपुर, गांधी नगर उत्तरी, नरोत्तम नगर उत्तरी, प्रेम नगर उत्तरी, विवेक नगर, गोविंद नगर।
महिला वार्ड -- तुलसीनगर, सिद्धेश्वर नगर, गांधी नगर दक्षिणी
एससी -- संतनगर पूर्वी
एससी (महिला) -- नरोत्तम नगर दक्षिणी
पिछड़ा वर्ग -- संतनगर पश्चिमी, बाजार
पिछड़ा वर्ग (महिला) -- प्रेमनगर दक्षिणी।
नगर पंचायत पैंतेपुर
अनारक्षित वार्ड -- पुरानी बाजार, पूर्वी, माहनगर, बरातीपुर, फुलवारी, कोठी
महिला वार्ड -- पट्टी, लोधपुरवा
एससी (महिला) -- जैनी टोला
पिछड़ा वर्ग -- अचाकापुर
पिछड़ा वर्ग (महिला) -- कसगरी।
नगर पंचायत महोली
अनारक्षित वार्ड -- आजाद नगर, कृष्णा नगर, महाराणा प्रताप नगर, स्वर्ण नगर, शास्त्रीनगर
महिला वार्ड -- मास्टर कालोनी पूर्वी, आदर्श नगर
एससी -- जयदेवी नगर, मिल कालोनी पूर्वी, मिल कालोनी पश्चिमी
एससी (महिला) -- गौतम बुद्धनगर, नया अढ़ौरी
पिछड़ा वर्ग -- नया जलालपुर, विकास नगर, मास्टर कालोनी पश्चिमी
पिछड़ा वर्ग (महिला) नया अढ़ौरा, शक्ति नगर
नगर पंचायत तंबौर- अहमदाबाद
अनारक्षित वार्ड -- कायस्थन टोला, नरियन टोला, आजाद नगर, नवाब साहब पुरवा, सिर्स टोला दक्षिणी, काजी टोला पूर्वी, ठकुरन टोला, इंदिरानगर, अहमदाबाद पश्चिमी
महिला वार्ड -- नवाबगंज, सिर्स टोला उत्तरी, अंबेडकर नगर
एससी (महिला) -- संगत टोला
पिछड़ा वर्ग -- शेखन टोला, काजी टोला पश्चिमी
पिछड़ा वर्ग (महिला) -- ककरहा, अहमदाबाद पूर्वी