सीतापुर। पॉवर कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों की हड़ताल का असर दिखने लगा है। पुराने सीतापुर इलाके के पांच मोहल्ले में 16 घंटे से बिजली गुल है। इसकी वजह से मोहल्ले में अंधेरा फैला हुआ है। पानी का संकट खड़ा हो गया है। मोहल्लेवासियों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई। बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
चार दिन से लगातार पावर कॉर्पोरेशन के कर्मचारी हड़ताल पर जाने से अब व्यापक असर देखने को मिल रहा है। पुराने सीतापुर के मन्नी चौराहा, फत्तनसरायं, तरीनपुर, नाऊनटोला मोहल्ले में शुक्रवार सुबह चार बजे तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद लोगों ने पावर कॉर्पोरेशन से शिकायत दर्ज कराई। बावजूद इसके समाधान नहीं हो सका। उसके बाद मोहल्ले के लोग उपकेंद्र पहुंचे।
उपकेंद्र पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया हड़ताल चल रही है। इस समय कोई कर्मचारी नहीं है। इस वजह से बिजली नहीं बन पाएगी। इससे मोहल्लेवासी मायूस होकर लौट आए। इसकी वजह से इन मोहल्लों में अंधेरा फैला हुआ है। पानी का संकट खड़ा हो गया है। हैंडपंप के जरिए लोग अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं। वहीं प्रदर्शनकारी विद्युत वितरण मंडल प्रथम के कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा जब तक सभी समस्याएं दूर नहीं होगी। प्रदर्शन जारी रहेगा।