लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली इलाके में बीती रात चोरों ने एक सराफा की दुकान का शटर तोड़कर नकदी समेत करीब साढ़े नौ लाख का माल पार कर दिया। सुबह घटना की जानकारी दुकान मालिक को हुई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुगलपुर पोस्ट सोनसरी निवासी कृष्ण कुमार रस्तोगी की सोने-चांदी की दुकान क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार में है। शुक्रवार रात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखी अलमारी को तोड़कर उसमें रखी करीब डेढ़ लाख की नकदी और आठ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर समेट लिए और फरार हो गए। लोगों ने सुबह दुकान का शटर खुला देखकर दुकान मालिक को घटना की सूचना दी।
दुकानदार ने बताया कि उसकी तिजोरी में जेवरात रखे थे। चोरों ने तिजोरी खाली कर दी है। इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।