मास्टरबाग (सीतापुर)। थाना कमलापुर इलाके में रविवार को अज्ञात बदमाशों ने एक बालक को अगवा करने का प्रयास किया। कुछ दूरी पर ही बदमाश बच्चेे को छोड़कर चले गए। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
मास्टर बाग चौकी इलाके के तुलसीपुर मजरा सीता रसोई निवासी अभय (10) रविवार सुबह गांव के बाहर गया था। आरोप है कि इस दौरान बाइक से तीन लोग आए और उसे पकड़ लिया। बदमाशों ने बालक के मुंह पर कपड़ा दबाकर उसे उठा लिया और रफूचक्कर हो गए। बदमाश थाना रामपुर इलाके के कंदुनी चौराहे पहुंचे ही थे कि भीड़ देख बच्चे को उतार दिया और मौके से भाग निकले।
बालक ने स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई। लोगों ने उसके परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। परिजनों ने बताया कि तहरीर दी गई लेकिन पुलिस ने सुस्ती दिखाई। इसके बाद सीओ सिधौली यादवेंद्र यादव ने बताया कि परिजनों और बालक से पूछताछ की गई तो यह जानकारी मिली कि परिजनों की पहले कहीं भी कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं रही है। जो उठाकर ले गए उनका मकसद क्या था इस बात की जानकारी की जा रही है।