सिधौली। राज्य कर आयुक्त के निर्देश पर सोमवार को जीएसटी के एसआईबी की चार टीमों ने अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इनमें तीन प्रतिष्ठानों से सपा के पूर्व जिला सचिव का सीधा कनेक्शन है। अचानक हुई जांच से व्यापारियों में खलबली मच गई।
सोमवार दोपहर जीएसटी की चार अलग-अलग टीमें जांच के लिए निकलीं थीं। इनमें से तीन टीमें सिधौली पहुंचीं। एक टीम ने नॉन वेज पॉइंट होटल, दूसरी इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर और तीसरी ने मोबाइल शॉप पर जांच की। स्टॉक की पड़ताल कर एकाउंट्स की जानकारी भी ली गई।
प्रतिष्ठान सपा के पूर्व जिला सचिव हसीन से जुड़े हैं। इसके अलावा एक अन्य स्थान पर भी टीम ने जांच की। पूरी कार्रवाई के दौरान टीमें मीडिया से दूरी बनाए रहीं। देर शाम संयुक्त आयुक्त प्रवर्तन एसके जैन ने बताया कि शासन के निर्देश पर कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि छापा डालने जैसी कोई बात नहीं है। रूटीन जांच की गई है और ऐसे अभियान समय-समय पर चलते रहते हैं।