सीतापुर। थाना रामपुरकलां में बैक मित्र से लूट के बाद उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पर रासुका की कार्रवाई की है। आरोपी जेल से बाहर निकलने की फिराक में था। जिसके चलते पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
थाना क्षेत्र में बीती पांच मार्च को गंगापुरवा निवासी बैंक मित्र अंबुज वर्मा को सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके पास मौजूद करीब दो लाख रुपये भी बदमाशों ने लूट लिया था। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने जिला हरदोई थाना पाली के गांव हडहा मलिकापुर निवासी रवि मिश्रा को 26 मार्च को गिरफ्तार किया था।
घटना के बाद आम जनमानस में काफी भय व्याप्त हो गया था। लोक व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो गई थी। कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें भी खोलनी बंद कर दीं। गिरफ्तारी होने के बाद लोगों के दिल से भय निकल सका था। सीओ सिधौली यादुवेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी जिला कारागार में निरुद्ध है। जो कि जमानत पर बाहर आने के लिए प्रयासरत था। कार्रवाई किए जाने के बाद आरोपी एक वर्ष तक के लिए जेल में निरुद्ध रहेगा। संवाद