मछरेहटा (सीतापुर)। थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को एक महिला की मौत के मामले को लव जिहाद बताते हुए मौके पर संत पहुंच गए। वे कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।
थाना क्षेत्र मछरेहटा की ग्राम पंचायत पहाड़पुर के मजरा रामपुर निवास सरिता का विवाह गांव के ही एक विशेष समुदाय के युवक से दो वर्ष पूर्व हुआ था। तब महिला के पिता ने थाने में बहला-फुसला कर भगा ले जाने की तहरीर दी थी। पुलिस ने महिला को न्यायालय में पेश किया। बयान के आधार पर उसे युवक के साथ रहने की इजाजत मिली थी। युवक ने महिला का धर्मांतरण कर नाम बदल दिया। शुक्रवार को महिला की जिला अस्पताल में मौत हो गई।
शव को लेकर ससुरालीजन गांव आ गए। महिला की बहन ने उसकी हत्या करने का आरोप लगाया। कार्रवाई न होता देख हिंदू संगठन के महंत बजरंग मुनि व प्रीतम दास मौके पर पहुंच गए। एसओ राम राघव सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। लड़की के परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।