पिसावां (सीतापुर)। थाना इलाके में सोमवार देर रात बेकाबू बाइक सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। पीछे बैठा व्यक्ति जख्मी हो गया। उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ भेजा गया है।
थाना क्षेत्र के तालगांव निवासी जगरूप (42) खेती किसानी करता था। सोमवार रात लगभग साढ़े नौ बजे गांव के ही ललित के साथ बाइक से पिसावां भागवत कथा सुनने जा रहा था। पिसावां सेज मार्ग पर नेवादा के निकट अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों से खबर मिलते ही परिजनों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया।
चिकित्सकों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय जगरूप ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जगरूप ने हेलमेट नहीं पहना था। उसके सिर पर गहरी चोट आने से मौत हो गई। ललित की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है।