सुल्तानपुर। मोतिगरपुर बाजार में सोमवार सुबह स्कूल से पेन खरीदने के लिए निकली छात्रा को एक युवक ने अगवा कर लिया। बाइक से ले जाते समय छात्रा ने शोर मचाया तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घेराबंदी कर करीब एक घंटे में छात्रा को छुड़ाने के साथ अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा मोतिगरपुर बाजार स्थित एक स्कूल में कक्षा सात में पढ़ती है। सोमवार सुबह नौ बजे छात्रा स्कूल पढ़ने पहुंची थी। करीब 11 बजे छात्रा पेन खरीदने के लिए स्कूल से बाहर एक दुकान पर जा रही थी। इसी बीच बाइक से पहुंचे एक युवक ने धमकी देते हुए छात्रा को बाइक पर बैठा लिया।
छात्रा ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोगों को जानकारी हुई। उन्होंने पीछा किया, लेकिन तब तक अपहरणकर्ता दूर जा चुका था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना यूपी 112 के साथ ही एसओ मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दी। इस बीच पुलिस ने दियरा बाजार संपर्क मार्ग पर अपहरणकर्ता को घेर कर पकड़ लिया और उसके चंगुल से छात्रा को सकुशल छुड़ा लिया। पुलिस ने छात्रा को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसओ ने बताया कि अपहरणकर्ता संदीप कुमार निवासी दियरा के खिलाफ केस दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।