सुल्तानपुर। गोसाईंगंज क्षेत्र के भोयें कठार गांव निवासी रियाज अहमद का पुत्र रोजीब अहमद (22) रविवार शाम करीब सात बजे अपनी मां से मोबाइल चार्ज करने की बात कहकर घर से निकला था। काफी देर तक जब रोजीब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। सोमवार सुबह गांव की बाग में रोजीब का शव फंदे से लटका मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से रोजीब का मोबाइल फोन और पर्स बरामद किया है।