सुल्तानपुर। विद्युत इंजीनियरों व कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शुक्रवार रात से कई इलाकों के लोग बिजली कटने से परेशान रहे। हाईटेंशन लाइन का फॉल्ट दुरुस्त नहीं होने से जिले के दो उपकेंद्र व दो फीडर बंद हो गए। इसकी वजह से करीब सौ गांव की एक लाख आबादी की बिजली आपूर्ति 24 घंटे ठप रही।
अखंडनगर क्षेत्र का एक फीडर व बल्दीराय का भी एक फीडर शुक्रवार रात को बंद हो गया। इसके साथ ही कई ट्रांसफार्मर की लाइन खराब हो गई। इससे दोनों क्षेत्रों की करीब 25 हजार आबादी की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सूचना पर संविदा कर्मियों ने शनिवार को फॉल्ट दूर करके लाइन को दुुरुस्त कराया गया। भदैैंया क्षेत्र के झौव्वारा गांव के पास हाईटेंशन लाइन में खराबी से भदैंया उपकेंद्र शुक्रवार दोपहर बाद बंद हो गया। इससे 43 गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। इसके साथ ही हाईटेंशन लाइन में खराबी से शुक्रवार शाम शंकरगढ़ उपकेंद्र भी बंद हो गया। जिससे 25 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।
अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद ने शनिवार को स्वयं शटडाउन लेकर शंकरगढ़ व भदैंया उपकेंद्र के फॉल्ट को दूर कराया जिसके बाद देर शाम लोगों को राहत मिल गई। इसके ही अधीक्षण अभियंता ने दरियापुर परिसर में एक कंट्रोल रूम शुरू कराया। कहा कि 24 घंटे सक्रिय कंट्रोल रूम पर आने वाली समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया जाएगा।
काम पर लौटे हड़ताली कर्मचारी व इंजीनियर
अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद ने बताया कि इंजीनियरों व कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है। सभी काम पर लौट आए हैं। अब कोई दिक्कत नहीं होगी।