सुल्तानपुर। वाराणसी से लखनऊ की ओर जा रही कोयला लदी मालगाड़ी शनिवार सुबह करीब 11 बजे सुल्तानपुर स्टेशन के पांच नंबर लाइन पर पहुंची। इस बीच प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों ने मालगाड़ी के दो वैगन से धुआं उठता देखा। यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी। अधिकारी-कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंच गए और इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पाकर पहुंची दमकल टीम ने दोनों वैगन पर पानी का छिड़काव कर स्थिति पर काबू पा लिया।