काशी के प्रसिद्ध घाट अस्सी पर रविवार से पर्यटन का नया आयाम दिखेगा। लोग आसमान से घाट और शहर का नजर ले सकेंगे। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, निजी संस्था टूर असिस्टेंस इंडिया के सहयोग से हॉट एयर बैलूनिंग का आयोजन 24 दिसंबर से दो जनवरी तक किया जा रहा है।
सुबह सात से रात 10 बजे तक प्रतिदिन देशी-विदेशी सैलानी इसका लुत्फ उठा सकेंगे। यह जानकारी शनिवार को चौकाघाट स्थित पर्यटन कार्यालय पर टूर असिस्टेंस के प्रोपराइटर सुनील शर्मा ने दी।
सहायक पर्यटन अधिकारी विकास नारायण ने बताया कि यह टीर्थर्ड बैलूनिंग है जो एक स्थान पर बंधा होगा। इसमें पांच लोग एक बार में सवार हो सकेंगे और 80 से 100 फीट ऊंचाई तक जा सकेंगे। प्रतिव्यक्ति शुल्क 500 रुपये रखा गया है। एडवांस बुकिंग पर केवल 300 रुपये देने होंगे।
10 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम की सफलता पर इसका भविष्य निर्धारित करेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अस्सी घाट पर रविवार को सुबह 8:30 बजे आयुक्त वाराणसी मंडल, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, संकट मोचन महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र, वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष, वाराणसी होटल एसोसिएशन, गाटगा, आटगा के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
काशी के प्रसिद्ध घाट अस्सी पर रविवार से पर्यटन का नया आयाम दिखेगा। लोग आसमान से घाट और शहर का नजर ले सकेंगे। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, निजी संस्था टूर असिस्टेंस इंडिया के सहयोग से हॉट एयर बैलूनिंग का आयोजन 24 दिसंबर से दो जनवरी तक किया जा रहा है।
सुबह सात से रात 10 बजे तक प्रतिदिन देशी-विदेशी सैलानी इसका लुत्फ उठा सकेंगे। यह जानकारी शनिवार को चौकाघाट स्थित पर्यटन कार्यालय पर टूर असिस्टेंस के प्रोपराइटर सुनील शर्मा ने दी।
सहायक पर्यटन अधिकारी विकास नारायण ने बताया कि यह टीर्थर्ड बैलूनिंग है जो एक स्थान पर बंधा होगा। इसमें पांच लोग एक बार में सवार हो सकेंगे और 80 से 100 फीट ऊंचाई तक जा सकेंगे। प्रतिव्यक्ति शुल्क 500 रुपये रखा गया है। एडवांस बुकिंग पर केवल 300 रुपये देने होंगे।
10 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम की सफलता पर इसका भविष्य निर्धारित करेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अस्सी घाट पर रविवार को सुबह 8:30 बजे आयुक्त वाराणसी मंडल, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, संकट मोचन महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र, वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष, वाराणसी होटल एसोसिएशन, गाटगा, आटगा के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।