न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Mon, 12 Apr 2021 04:47 PM IST
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में 15 दिनों की तैयारी के बाद पिछले साल की कांस्य पदक विजेता यूपी की सीनियर पुरुष कबड्डी टीम 68वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के लिए सोमवार को रवाना हो गई। प्रो कबड्डी स्टार सहित पांच ऑलराउंडर खिलाड़ियों से सुसज्जित 12 सदस्यीय टीम की घोषणा सोमवार को ही कर दी गई थी। जो अयोध्या में 13 से 16 अप्रैल तक होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।
यूपी कबड्डी संघ के महासचिव राजेश सिंह ने बताया कि हमारी पुरुष टीम पिछले साल की कांस्य पदक विजेता थी। इस बार भी टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी और विजेता होगी।
इस बार टीम में पांच आलराउंडर खिलाड़ियों के साथ प्रो खिलाड़ी बिजनौर के प्रो कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी (कैप्टन), एनई रेलवे के नितिन तोमर, बुलंदशहर के अभिषेक सिंह, बागपत के सचिन कुमार, विजय कुमार, गौतमबुद्ध नगर के आशु सिंह, शामली के हरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। उक्त खिलाड़ियों के अलावा 12 सदस्यीय टीम में एनई रेलवे के विक्रांत, शामली साहुल, मेरठ के अनुभव, बागपत विनीत नैन और मुजफ्फरनगर के रोहित बालियान का भी नाम शामिल है। टीम कोच अर्जुन सिंह और मैनेजर अरुण कुमार हैं। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए टीम सोमवार को कैंट स्टेशन से गाड़ी नंबर 13009 से अयोध्या के लिए रवाना हुई।
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में 15 दिनों की तैयारी के बाद पिछले साल की कांस्य पदक विजेता यूपी की सीनियर पुरुष कबड्डी टीम 68वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के लिए सोमवार को रवाना हो गई। प्रो कबड्डी स्टार सहित पांच ऑलराउंडर खिलाड़ियों से सुसज्जित 12 सदस्यीय टीम की घोषणा सोमवार को ही कर दी गई थी। जो अयोध्या में 13 से 16 अप्रैल तक होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।
यूपी कबड्डी संघ के महासचिव राजेश सिंह ने बताया कि हमारी पुरुष टीम पिछले साल की कांस्य पदक विजेता थी। इस बार भी टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी और विजेता होगी।
इस बार टीम में पांच आलराउंडर खिलाड़ियों के साथ प्रो खिलाड़ी बिजनौर के प्रो कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी (कैप्टन), एनई रेलवे के नितिन तोमर, बुलंदशहर के अभिषेक सिंह, बागपत के सचिन कुमार, विजय कुमार, गौतमबुद्ध नगर के आशु सिंह, शामली के हरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। उक्त खिलाड़ियों के अलावा 12 सदस्यीय टीम में एनई रेलवे के विक्रांत, शामली साहुल, मेरठ के अनुभव, बागपत विनीत नैन और मुजफ्फरनगर के रोहित बालियान का भी नाम शामिल है। टीम कोच अर्जुन सिंह और मैनेजर अरुण कुमार हैं। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए टीम सोमवार को कैंट स्टेशन से गाड़ी नंबर 13009 से अयोध्या के लिए रवाना हुई।