यूपी के गाजीपुर में ढाई माह पहले आरएसएस कार्यकर्ता राजेश मिश्रा की हुई हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिले के ब्राहम्णपुरा गांव में राजेश मिश्रा की 21 अक्टूबर 2017 को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
हत्या के मुख्य आरोपी तथा इनामिया बदमाश पवन यादव को पुलिस ने गुरुवार की रात पचरा मोड तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसका खुलासा शुक्रवार को एसपी सिटी प्रदीप दुबे ने किया।
अक्तूबर माह में हुए इस हमले में राजेश मिश्रा के छोटे भाई अमितेश मिश्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। घटना के बाद मौका मुआयना करने आईजी से लेकर एडीजी तक मौके पर पहुंचे थे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर कई काबीना मंत्री भी पीड़ित परिवार से मिले और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद तथा नौकरी तक दिलाने का भरोसा दिया था। आईजी वाराणसी के निर्देश पर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई अलग-अलग टीमें भी गठित की गई थी।
प्रकरण में एसपी सोमेन वर्मा ने पूर्व में खुलासा किया था तथा अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। लेकिन मुख्य आरोपी तथा पुरस्कार घोषित अपराधी पवन यादव पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था।
इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने राजू गैंग के सदस्य और दस हजार के इनामी अपराधी पवन यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसपी सिटी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर करंडा थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन एवं रामपुर माझा चौकी प्रभारी अमित कुमार मिश्रा अपने हमराहियों के साथ पचरा मोड तिराहे के पास घेरेबंदी कर नंदगंज की ओर से आ रही एक मोटर साइकिल पर सवार संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
यह बदमाश पवन यादव था। पवन यादव निवासी कोटवा थाना शादियाबाद बताया गया। पुलिस द्वारा कड़ाई करने पर बदमाश ने बताया कि वह राजू यादव का दोस्त है और उसकी गैंग का सदस्य भी है।
राजेश मिश्रा हत्याकांड में राजू यादव के कहने पर ही पवन यादव बाइक चालक बना था। पवन ने राजू गैंग की अन्य वारदातों में शामिल होना कबूल किया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुए।
घटना में प्रयुक्त सुपर स्पलेंडर मोटर साइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम के उत्साहवर्धन के लिए 5000 रुपये नगद पुरस्कार की घोषणा की है।
यूपी के गाजीपुर में ढाई माह पहले आरएसएस कार्यकर्ता राजेश मिश्रा की हुई हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिले के ब्राहम्णपुरा गांव में राजेश मिश्रा की 21 अक्टूबर 2017 को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
हत्या के मुख्य आरोपी तथा इनामिया बदमाश पवन यादव को पुलिस ने गुरुवार की रात पचरा मोड तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसका खुलासा शुक्रवार को एसपी सिटी प्रदीप दुबे ने किया।
अक्तूबर माह में हुए इस हमले में राजेश मिश्रा के छोटे भाई अमितेश मिश्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। घटना के बाद मौका मुआयना करने आईजी से लेकर एडीजी तक मौके पर पहुंचे थे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर कई काबीना मंत्री भी पीड़ित परिवार से मिले और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद तथा नौकरी तक दिलाने का भरोसा दिया था। आईजी वाराणसी के निर्देश पर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई अलग-अलग टीमें भी गठित की गई थी।
प्रकरण में एसपी सोमेन वर्मा ने पूर्व में खुलासा किया था तथा अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। लेकिन मुख्य आरोपी तथा पुरस्कार घोषित अपराधी पवन यादव पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था।