अनुदान की मांग को लेकर विजय पब्लिक दिव्यांग स्कूल प्रबंधन व दिव्यांग छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान स्कूल प्रबंधन व छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। छात्रों के समर्थन में व्यापार मंडल बड़कोट व एबीवीपी के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरे।
विगत दो सालों से अनुदान राशि बंद होने से विजय पब्लिक दिव्यांग स्कूल को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। अनुदान की मांग को लेकर स्कूल प्रबंधन ने दिव्यांग छात्रों के साथ तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। सोमवार को आंदोलन के चौथे दिन स्कूल प्रबंधन व दिव्यांग छात्रों ने बड़कोट तहसील से मुख्य चौराहे तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आंदोलन को समर्थन देते हुए व्यापार मंडल बड़कोट एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हुए। वक्ताओं ने दिव्यांग छात्रों को धरने पर बैठने के लिए मजबूर करने पर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से अनुदान मिलता था तो उसे क्यों बंद किया गया। उन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार से गरीब परिवार के दिव्यांग बच्चों की समस्या का समाधान करने की मांग की। साथ ही पुरोला व यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवियों से भी आंदोलन में सहयोग की अपील की। प्रदर्शन में व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी, मनोज अग्रवाल,विद्यालय प्रबंधक विजय लक्ष्मी जोशी, वीरेंद्र जोशी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मीडिया सह संयोजक तरवीन राणा, गौरव राणा, रोहित रावत , प्रफुल जयाड़ा, नमो भंडारी, मिलन चौहान, आशीष रावत, प्रदीप मसेटा, विकास चौहान, ऋतिक शाह, काजल धोनी, ईशिका, दीक्षा आदि मौजूद रहे।