तुल्याड़ा में 12 सालों से निर्माणाधीन स्कूल भवन के लिए शासन ने धनराशि जारी कर दी है। वर्ष 2010 में रमसा के तहत तुल्याड़ा गांव में राजकीय हाईस्कूल के भवन निर्माण के लिए धनराशि मंजूर हुई थी। तब भवन निर्माण के लिए 14.67 लाख की धनराशि निर्गत हुई थी।
निर्माणदायी एजेंसी सिंचाई विभाग अवस्थापना ने 70.60 लाख का दोबार इस्टीमेट भेजा था। इस पर कार्रवाई करते हुए अब शासन ने 55.93 की धनराशि मंजूर की है। प्रथम किश्त के तौर पर 28.97 लाख की धनराशि जारी की है जिससे अब 12 वर्षों से निर्माणाधीन भवन का कार्य पूर्ण होने की उम्मीद जगी है। सीईओ सीएन काला ने बताया कि विभाग की ओर से निर्माणाधीन अधूरे हाई स्कूल तुल्याड़ा, जीआईसी मुस्टिकसौड़, श्रीकालखाल और साल्ड का टीएसी की रिपोर्ट के आधार पर रिवाइज इस्टीमेट भेजा था जिस पर शासन ने साल्ड कॉलेज को छोड़कर तीनों कालेजों के लिए बजट मंजूर कर दिया है।