जनपद में मृतक आश्रित कोटे के तहत नियम विरुद्ध नियुक्ति की जांच ठंडे बस्ते में चली गई है। सीडीओ ने प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए मुख्य कोषाधिकारी को फाइल भेजी थी, लेकिन एक माह बाद भी जांच पूरी नहीं हो पाई है।
अक्तूबर में मृतक आश्रित कोटे के तहत कनिष्ठ सहायक के चार पदों पर नियम विरुद्ध नियुक्ति का प्रकरण सामने आया था। सीडीओ गौरव कुमार के निरीक्षण के दौरान इस बात का खुलासा हुआ था। उक्त चार पदों पर तत्कालीन डीडीओ ने नवंबर 2019, सितंबर 2020, सितंबर 2021 व अक्तूबर 2021 में नियुक्तियां दी थी। नियमानुसार पति पत्नी में से कोई एक राजकीय सेवा में हो तो उनके आश्रितों को मृतक आश्रित कोटे के तहत नौकरी नहीं मिल सकती। इस नियम का उल्लंघन करते हुए तत्कालीन डीडीओ ने मृतक आश्रित कोटे के तहत नियुक्तियां दी थीं। जिन चार मृतक आश्रितों को नियुक्तियां दी गई थी, उनमें से तीन आश्रितों की मां व एक का पिता राजकीय सेवा में है। सीडीओ गौरव कुमार ने बताया कि प्रकरण की जांच के लिए फाइल मुख्य कोषाधिकारी को भेजी गई है। वहां से मिली रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।