सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्त्री रोग विशेषज्ञ को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में व्यवस्था पर भेजे जाने से लोग नाराज हैं। नगर उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर इस व्यवस्था पर रोक लगाने की मांग की है।
सीएचसी में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. किरन नेगी को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से जिला अस्पताल में व्यवस्था के तौर पर तैनात किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। जिला चिकित्सालय में इन दिनों कोई भी स्त्री रोग विशेषज्ञ तैनात नहीं हैं। नगर उद्योग व्यापार मंडल ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को भेजे ज्ञापन में इस व्यवस्था पर आपत्ति जताई है। इस अवसर पर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, उपाध्यक्ष दीपक नौडियाल, महामंत्री अंकित पंवार आदि मौजूद रहे।