सरकारी अनुदान बंद होने से आर्थिक संकट झेल रहे विजय पब्लिक दिव्यांग आवासीय स्कूल प्रबंधन ने 50 दिव्यांग बच्चों के साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। तहसील परिसर बड़कोट में धरने पर बैठे प्रबंधन व बच्चों ने पिछले साल से बंद अनुदान को दोबारा शुरू करने की मांग है।
विकासखंड नौगांव के तुनाल्का में स्थित विजय पब्लिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय को वर्ष 2021 से अनुदान राशि नहीं मिली है जिसके चलते विद्यालय प्रबंधन के लिए विद्यालय में बच्चों के रहने-खाने का खर्च चलाना मुश्किल होता जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि अनुदान की मांग को लेकर उन्होंने अनुदान के लिए वह तहसील से लेकर विधानसभा तक गुहार लगा चुके हैं। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन समिति ने करीब 50 दिव्यांग बच्चों सहित तहसील परिसर बड़कोट में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। प्रबंधन समिति की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी जोशी ने कहा कि अब यही आखिरी फैसला है। सरकार अब भी इन बेसहारा दिव्यांग बच्चों के भविष्य को लेकर ठोस निर्णय नहीं लेती है तो वे भूख हड़ताल करेंगे। धरनास्थल पर समस्याएं बताते समय विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने आंसू पोंछते हुए कहा कि ये बच्चे ही उनके लिए सब कुछ हैं। इनका भविष्य संवारने के लिए वह अपनी जान देने से भी पीछे नहीं हटेंगीं।
धरना देने वालों में प्रबंधन समिति की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी जोशी सहित सुरेंद्र रावत, किताब रावत, बिरेंद्र जोशी, राजमोहन, गिरीश कुमार, सोहन दास, अरविंद, संदीप, भूपेंद्र, नवनीत, प्रियंका, शिवम आदि शामिल रहे।
दिव्यांग आवासीय विद्यालय को मुख्यमंत्री राहत कोष मदद करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके स्थायी समाधान के लिए भी कोशिश की जा रही है।
-देवानंद शर्मा, एसडीएम बड़कोट।