विकासखंड मोरी के सांकरी से गिरफ्तार संदिग्ध बांग्लादेशी युवक से इंटेलिजेंस भाषाई विशेषज्ञ टीम ने घंटों पूछताछ की है लेकिन अपने घर के पते के अतिरिक्त युवक कुछ भी नहीं बता पा रहा है। सोमवार को युवक को न्यायालय में पेश किया गया। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।
बीते रविवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि यहां सांकरी में एक युवक घूम रहा है जिसकी भाषा समझ में नहीं आ रही है। इस पर मोरी पुलिस ने संदिग्ध बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार कर लिया था। युवक के पास वीजा और पासपोर्ट नहीं था। तलाशी में उसके पास एक पहचान पत्र मिला था जिससे उसकी पहचान मोहम्मद तारिक (21) पुत्र रिझाउल निवासी काशेर ढाका बांग्लादेश के रूप में हुई थी।
सोमवार को उत्तरकाशी से पहुंची इंटेलिजेंस की भाषाई विशेषज्ञ टीम ने संदिग्ध युवक से घंटों पूछताछ की लेकिन युवक घर के पते के अतिरिक्त कुछ भी नहीं बता पाया। थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत ने बताया कि युवक के खिलाफ पासपोर्ट एवं विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप
सीमांत मोरी ब्लाक के सांकरी में संदिग्ध बांग्लादेशी युवक के पकड़े जाने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप है। इससे यहां सुरक्षा एजेंसियों पर भी सवाल उठ रहे हैं। यहां केदारकांठा में दिसंबर व जनवरी में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। वर्तमान समय में भी यहां पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी से भी प्रशिक्षु आईएएस यहां ट्रैकिंग के लिए पहुंचते हैं। वर्तमान समय में भी अकादमी का 17 सदस्यीय दल केदारकांठा से सांकरी पहुंचा था। ऐसे में संदिग्ध युवक के पकड़े जाने से पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं।