अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर तीन दिन के भीतर छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।
शनिवार को पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के मुख्य परिसर के गेट पर एकत्रित हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में उच्च शिक्षा मंत्री ने 30 नवंबर तक छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही थी। लेकिन 30 नवंबर की तिथि गुजरने के बावजूद भी छात्र संघ चुनाव को लेकर असमंजस का माहौल बना हुआ है। पिछले तीन साल से चुनाव की तैयारी कर रहे छात्र नेताओं का भविष्य अधर में है। इस दौरान परिषद् के कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री के पुतले को आग के हवाले करते हुए छह दिसंबर तक चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग उठाई। कहा कि चुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उच्च शिक्षा मंत्री की होगी। प्रदर्शन करने वालों में विभाग संयोजक हरेंद्र राणा, जगदीप चौहान, मुकेश चौहान, नगर मंत्री आशुतोष गुसाईं, आशीष चौहान, पंकज पंवार, विपुल पंवार, नितेश रावत, राहुल नौटियाल, अरुण चौहान, सचिन नौटियाल, प्रियांशु रावत, शिवम तोमर, शुभम पंवार, कुलदीप गुसाईं, अर्जुन, हेमेंदू, नवीन आदि रहे।