लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
एंट्री लेवल प्रीमियम सेगमेंट सेडान में सीएल को टक्कर देने के लिए ऑडी अपने ए3 के फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में लाने जा रही है। इस कार को भारतीय बाजार मे ऑडी ने 2014 में पहली बार पेश किया था। इसके फेसलिफ्ट को विदेशी बाजारों में पहले ही पेश किया जा चुका है। भारत में आने जा रही रही नई ऑडी ए3 पुरानी ऑडी से कितनी अलग है इसे जानने के लिए अमर उजाला टीवी ने इस कार की पहली ड्राइव विशाखापत्तनम में की। आइए जानते हैं इस कार में क्या है खास।