जापानी कार कंपनी हॉन्डा ने तमाम मशक्कतों के बाद अपनी अकॉर्ड हाइब्रिड कार भारत में लॉन्च तो कर दी है लेकिन शायद कंपटीशन में ये पहले दिन से ही मार खा सकती है। टोयोटा की कैमरी हाइब्रिड इससे छह लाख रुपये सस्ती है। हॉन्डा ने पहली बार अकॉर्ड का छठा जेनरेशन लॉन्च किया था और तब ये मार्केट में पिट गई थी। देखिए, अमर उजाला डॉट कॉम का कार रिव्यू और समझिए कि अकॉर्ड का ये नौवां जेनरेशन कंपटीशन के लिए कितना तैयार है।