लंबे इंतेजार के बाद आखिरकार हुंडई ने अपनी हैचबैक सेक्शन में अपनी नई कार ग्रैंड i10 लॉन्च कर दी है। ये कार हैचबेक सेक्शन मारुति इग्निस जैसी कारों को कड़ी टक्कर दे रही है। कंपनी ने पिछले मॉडल की तुलना में इस नए मॉडल में काफी बदलाव किए हैं। गाड़ी के बाहरी डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने गाड़ी में नया ग्रिल, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट, फ्रंट फॉग लैम्प, रियर बंपर रिफ्लेक्टर जैसी तमाम खास चीजें दी है। सिर्फ तीन मिनट में देखिए कि कितनी बदल गई है i10