लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
पटना के सचिवालय थाने में अगर एफआईआर दर्ज कराने या आवेदन देने आते हैं तो जरा संभल जाइए. यहां का थानेदार ऐसा है कि आपको पुलिसिया रौब से सामना करना पड़ सकता है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि सचिवालय थाना के प्रभारी सीपी गुप्ता का वीडियो ही सब कुछ कह रहा है. वायरल वीडियो में ना सिर्फ थानेदार ने रौब दिखाया है बल्कि एक महिला से बदतमीजी से बात की और बंद (हवालात में) करने तक की धमकी दे दी.