वीडियो डेस्क, अमर उजाला, मोहाली (पंजाब) Published by:
ajay kumar Updated Wed, 26 Aug 2020 01:56 AM IST
कोरोना महामारी की वजह से भले ही चप्पड़चिड़ी स्थित देश की सबसे ऊंची फतेह मीनार करीब पांच महीने से आम लोगों के लिए बंद है। लेकिन अब मीनार तक पहुंचने की राह भी आसान नहीं रह गई है। मोहाली की तरफ से मीनार तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। यहां हालात यह हैं कि अगर मीनार को पर्यटकों के लिए खोल भी दिया जाए तो सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने होने के कारण कोई जाने को तैयार नहीं होगा। क्योंकि इस टूटी सड़क से होकर रोजाना आने-जाने वाले लोगों को भारी दिक्कत आ रही है।