'खेती बचाओ यात्रा' के दूसरे दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब के संगरूर पहुंचे। संगरूर के महावीर चौक में राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार काले कानून बनाकर किसानों की आजादी छीनना चाहती है लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। संगरूर से भवानीगढ़ तक का 18 किलोमीटर का रास्ता कांग्रेस नेताओं ने ट्रैक्टर पर तय किया। रविवार की तरह आज भी पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ ने राहुल गांधी और कैप्टन अमरिंदर सिंह के ट्रैक्टर का स्टीयरिंग संभाला। इस दौरान पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत, कैबिनेट मंत्री विजय इंदर सिंगला, राणा सोढ़ी, बलबीर सिंह सिद्धू, पूर्व सीएम राजिंदर कौर भट्ठल, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और धुरी विधायक दलबीर सिंह गोल्डी मौजूद रहे।