लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कैच लपकने दौड़े दो क्षेत्ररक्षक शायद एक-दूसरे को देख नहीं सके और आपस में बुरी तरह से टकरा गए। यह भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि एक को अस्पताल भेजना पड़ा। जब से फटाफट क्रिकेट यानी टी-20 आया है खेल में निखार तो खूब दिख रहा है। हर टीम ने खेल के तीनों अहम विभाग बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में तरक्की की है, लेकिन बावजूद इसके मैच के दौरान खिलाड़ियों के चोटिल होने की संख्या भी बढ़ी है।