भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वर्चुअल नॉकआउट मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया उसी प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतर सकती है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ उतारी थी। हार्दिक पांड्या भी यह मैच खेल सकते हैं। वे प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं। ऐसे में हार्दिक के खेलने से न्यूजीलैंड को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।