न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Wed, 02 Sep 2020 02:37 PM IST
Bharat Ratna former President Pranab Mukherjee की अस्थियां Haridwar में Harki pauri स्थित ब्रह्मकुंड में विसर्जित की गई। विधि विधान के साथ उनके बड़े बेटे अभिजीत मुखर्जी ने अस्थि विसर्जन किया। मंगलवार देर शाम प्रणब दा की अस्थियां लेकर उनके बेटे अभिजीत और इंद्रजीत मुखर्जी हरिद्वार हरकी पैड़ी पहुंचे थे। उनके तीर्थ पुरोहित जयभगवान शर्मा और सुमित शर्मा ने कर्मकांड कराते हुए अस्थि विसर्जन कराया। इससे पहले हरकी पैड़ी पर पूर्व राष्ट्रपति के चित्र के सामने अस्थि कलश को रखा गया। इस दौरान गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा समेम कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गंगा के प्रति विशेष आस्था रखते थे। वर्ष 2016 में श्रीगंगा सभा के शताब्दी वर्ष समारोह में प्रणब दा सपरिवार शामिल हुए थे। यही नहीं, उन्होंने हरकी पैड़ी घाट पर बैठकर काफी देर तक गंगा की धारा को निहारते हुए फिर से हरिद्वार आने की इच्छा जताई थी, लेकिन दोबारा आने की उनकी इच्छा पूरी नहीं हुई।