न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नैनीताल Published by: अलका त्यागी Updated Fri, 09 Apr 2021 10:35 PM IST
Corona संक्रमण बढ़ने के बाद Nainital की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बुधवार तक सैलानियों से गुलजार नैनीताल और इसके आसपास के पिकनिक स्पॉट वीरान नजर आए। हालत ये थी कि नैनीताल की माल रोड और सैलानियों से ठसाठस भरे रहने वाले बाजारों में दिन में ही सन्नाटा पसरा रहा। वहीं, कोरोना के कारण होटलों में 40 फीसदी एडवांस बुकिंग रद्द हो चुकी है।