कोरोना काल में लंबे सन्नाटे के बाद अब उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों में रौनक लौट रही है। शनिवार को राजधानी देहरादून, पहाड़ों की रानी मसूरी और नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ नजर आई। इतना ही नहीं यहां लोगों को बार-बार जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ा। पर्यटकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पर्यटक स्थलों में पर्याप्त पुलिस तैनात की गई है।