लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
वैक्सीन की एक या दोनों डोज लेने के बाद भी रोगियों के लिए संक्रमण का जोखिम बरकरार दिख रहा है। यह हम नहीं कह रहे हैं इसका खुलासा दिल्ली सरकार की डेथ ऑडिट कमिटी में हुआ। इस ऑडिट में रिपोर्ट में एक और बात स्पष्ट हुई है और वह है कि कोरोना वायरस से पहले सीकेड, कैंसर, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, दिल की बीमारी, ब्रेन स्ट्रोक आदि से संक्रमित लोगों को जान का जोखिम ज्यादा है। दिल्ली सरकार की कमेटी ने जांच रिपोर्ट में यह भी पाया कि जन्मजात रोग ग्रस्त मासूम बच्चे भी मरने वालों की सूची में शामिल है।
पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोग या आधुनिक जीवन शैली के चलते हुई बीमारियां जैसे मधुमेह रक्तचाप आदि से ग्रसित लोगों के लिए कोरोना वायरस ज्यादा जानलेवा साबित हो रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि दिल्ली में हर दूसरा और तीसरा व्यक्ति संक्रमण के जोखिम में है इसलिए भी टीकाकरण जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए और कोरोना नियमों का सख्ती से पालन भी होना चाहिए।