नए निर्देशों के तहत अब दिल्ली में कोरोना की आरटी पीसीआर जांच 300 रुपये में होगी। अभी तक इस जांच के लिए अधिकतम 500 रुपये लिए जा रहे थे। ठीक इसी तरह एंटीजन जांच की कीमत अलग अलग प्राइवेट अस्पताल व लैब इसके लिए अलग शुल्क ले रहे थे। लाल पैथ सहित कई लैब 300 से 400 रुपये तक में एंटीजन जांच कर रहे थे लेकिन नए आदेश जारी होने के बाद अब महज 100 रुपये में एंटीजन जांच की जा सकती है।
20 January 2022
19 January 2022
18 January 2022