ठीक पांच साल पहले भारत की राजनीति में एक बिल्कुल अलग और नया मोड़ आया था और आम आदमी पार्टी ने जन्म लिया था। इस पार्टी ने किसी फिल्मी अंदाज में ही दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई जिसका इन पांच सालों का सफर काफी रोमांचक है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने अपने 33 महीने पूरे करने के साथ-साथ कई विवादों में भी खुद को घिरा हुआ पाया है।