शाहिद कपूर और आलिया अभिनीत फिल्म उड़ता पंजाब अभी रिलीज भी नहीं हुई, लेकिन उसने सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो का बनाया म्यूजिक डील का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। उड़ता पंजाब की म्यूजिक डील 18 करोड़ में हुई है जबकि सलमान की प्रेम रतन धन पायो की 17 करोड़ में हुई थी।