लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
फिल्मों में अपने संजीदा अभिनय से पहचान बनाने वाली विद्या बालन का 1 जनवरी को जन्मदिन होता है। आज किसी भी महिला प्रधान फिल्म के लिए विद्या हर निर्देशक की पहली पसंद हैं। 'कहानी', 'डर्टी पिक्चर', 'इश्कियां' और 'पा' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी करने वाली विद्या बालन को एक समय में इस बात का डर सताने लगा था कि उन्हें कभी हल्की-फुल्की फिल्मों के भी ऑफर नहीं आएंगे।