गोरखपुर में निजीकरण के विरोध में बिजली अधिकारी और कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर हैं। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। प्रशासन की व्यवस्था फेल हो गई। तकनीकी खराबी की वजह से शहर से लेकर देहात तक के कई इलाकों में सुबह से तो कई क्षेत्रों में दोपहर बाद से बिजली गुल रही। बिजली नहीं होने से गीडा के कई कारखानों में काम ठप रहा।