लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी राज्य में चुनाव प्रचार में जुटी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आप के कई दिग्गज नेता गुजरात दौरे पर हैं। अरविंद केजरीवाल और अहमदाबाद पुलिस में उस वक्त तीखी नोंकझोंक हो गई, जब वह ऑटो से जा रहे थे। अरविंद केजरीवाल एक ऑटो में बैठकर कहीं जा रहे थे। लेकिन अहमदाबाद पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन अरविंद केजरीवाल ऑटो से ही जाने की बात पर अड़े रहे।