काला हिरण शिकार मामले में जेल में बंद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का केस लड़ने वाले वकील महेश बोड़ा को अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी से धमकियां मिल रही है। वकील को सलमान खान का केस छोड़ देने की धमकी दी गई है। डॉन ने ऐसा नहीं करने पर बुरा नतीजा भुगतने की बात कही है। हालांकि इसकी शिकायत के बाद जोधपुर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करते हुए एक गनमैन की ड्यूटी उनके साथ लगा दी है।