यूपी के सीएम अखिलेश यादव अपने नए घर में जाने को तैयार हैं। अखिलेश का नया पता अब 4, विक्रमादित्य मार्ग हो गया है। इस बंगले में पहले कृषी उत्पादन आयुक्त रहा करते थे। कानून के मुताबिक हर सीएम को कार्यकाल के आखिर में अपना बंगला छोड़ना पड़ता है। सीएम अखिलेश का नया घर 'पापा' मुलायम के घर के बगल में है।