दूसरे चरण के मतदान के बाद चुनावी सरगर्मियां और भी बढ़ गईं हैं। सभी राजनीतिक दलों के नेता जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। शुक्रवार को बसपा की सुप्रीमो मायावती और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव 25 साल बाद एक साथ मंच पर नजर आए। इसके अलावा शुक्रवार को कांग्रेस को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब पार्टी की तेज तर्रार नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने शिवसेना का दामन थाम लिया।